कृष्णा अग्रवाल ने ढुल्लु महतो के खिलाफ खोला मोर्चा,बाबूलाल को लिखा पत्र । हरकत में आए विधायक ढुल्लू महतो।
आपको बता दे की धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल और ढुल्लू महतो के बीच हुई बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल खुद कृष्ण अग्रवाल ने की पुष्टि।
बता दे की जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे धनबाद लोकसभा का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होता जा रहा है। बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो को जब से बीजेपी ने धनबाद लोकसभा से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है तब से दबे स्वर के साथ खुले स्वर में विरोध देखने को मिल रहा है। अभी ढुल्लु महतो का पुराना video वायरल कर उन्हें आपराधिक छवि करार देकर प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने की मांग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। हालांकि इस वायरल पोस्ट और वीडियो की Mx 24 न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वहीं अब विधायक ढुल्लु महतो के विरोध में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मलेन खुलकर सामने आ गया है। बता दे की मारवाड़ी सम्मलेन ने विरोध जताते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र भी लिखा है । धनबाद लोकसभा क्षेत्र से ढुल्लु महतो को सांसद का टिकट दिये जाने का जिला मारवाड़ी सम्मलेन ने विरोध जताते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विधायक ढुल्लु महतो के क्रियाकलापों के बारे में बताया है कि ढुल्लु महतो के दर्जनों विवादस्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें है । जो भाजपा के राजनीति एवं विचारधारा के पूरी तरह विपरीत है। पत्र में लिखा गया है कि आपके संज्ञान में पूरे हिंदुस्तान के एक मात्र ऐसे विधायक है जो एक हाथ में लाल झंडा (एटक) और एक हाथ में भगवा लेकर खुलेआम राजनीति करते हैं। मारवाड़ी सम्मलेन ने पत्र में लिखा कि वे खुलेआम वामपंथी विचारधारा लो प्रखरता से रखते हैं। उन्होंने विधायक ढुल्लु महतो के विरुद्ध 49 मुक़दमे न्यायालय में लंबित होने का जिक्र भी किया है जिसमें से चार मुक़दमों में सजा भी मिल चुकी है। वे माफिया के ख़िलाफ बोलते बोलते स्वयं माफिया का नया संस्करण बन चुके हैं। उन्हें क्षेत्रवाद और जातिवाद की तमाम दुर्गुणो से परिपूर्ण बताया है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के वचनों का हवाला देते हुए कटाक्ष कर लिखा कि यदि प्रत्याशी बुरा हो और पार्टी अच्छी भी हो तो उसे अलाकमान की भूल या गलत निर्णय मानते हुए वैसे प्रत्याशी के विरोध में मतदान कर हरा देना चाहिए। और इनकी विचाधारा को
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े वर्ग में काफ़ी भय और पार्टी के निर्णय के प्रति आक्रोश
पत्र में आगे लिखा गया है कि ढुल्लु महतो के नाम की घोषणा के बाद से ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र में नकारात्मक चर्चाओं का बाजार गर्म है। जबकि इस क्षेत्र के एक बड़े वर्ग में काफ़ी भय और पार्टी के निर्णय के प्रति आक्रोश है। मारवाड़ी सम्मलेन ने साफ तौर से ही स्पष्ट कर दिया कि पार्टी को ढुल्लु महतो को टिकट देने पर निश्चिंत रूप से पुनर्विचार करना चाहिए ऐसा नहीं कि परिणाम के दिन अपने भूल पर पछताना पड़े।
इसी बीच धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल और ढुल्लू महतो के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया जिसकी खुद कृष्ण अग्रवाल ने पुष्टि की है। ऑडियो में दोनों के बीच काफ़ी बहस सुना जा सकता है जिसमें आरोप प्रत्यारोप सुना जा सकता है। सुने बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो और कृष्ण अग्रवाल के बीच की वार्ता ।