धनबाद में अपराधियों का हौसला बुलंद।जमीन कारोबारी चेतन महतो को बाइक सवार अपराधियों ने देर शाम मारी गोली। स्थिति गंभीर।
आपको बता दे कि धनबाद में अपराधियों का हौसला बुलंद है । बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी चेतन महतो को गोली मार कर फरार हो गए ।
बताते चले कि धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में शुक्रवार की देर शाम बाईक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी चेतन महतो को गोली मार दी है. वही मिली जानकारी के अनुसार दो अज्ञात अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर आए और चेतन महतो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.जिससे घटनास्थल पर ही चेतन महतो की घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.। वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। बहरहाल धनबाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है ।