बाघमारा थाना क्षेत्र में डंके की चोट पर चल रही अवैध कोयले का कारोबार स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं।
आपको बता दे कि इन दिनों बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ नदी किनारे में चल रहा अवैध कोयला की चोरी थामने का नाम नहीं ले रहा ।इस अवैध कोयला तस्करी में महथा और धनबाद के राकेश का नाम आ रहा सामने,
बताते चले कि केशरगढ़ नदी किनारे से प्रत्येक दिन चार से पांच ट्रक अवैध कोयला निकाला जाता है । वही स्थानीय लोगो की माने तो बाघमारा ब्लॉक दो के सीआईएसफ ,और सुरक्षा विभाग में तैनात कर्मियों, एवं स्थानीय प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी की मिली भगत से रात के अंधेरे के साथ साथ दिन के उजाले भी अवैध धंधेबाज सरकार को करोड़ों की चुना,लगाने में लगे है ।
वही बीसीसीएल के भ्रष्ट अधिकारी सहित कोयला की रक्षा से संबंधित अन्य विभाग की मिली भगत से अवैध कोयला की चोरी धड़ले से है जारी। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इन माफियाओं पर नकेल कसने में कितने हद तक सफलता पाती है ।