कोयला तस्करी में जब्बार खानऔर बंटी की जोड़ी कर रहा कमाल।जोरापोखर के लक्ष्मी कोलियरी से पुलिस ने किया ट्रक जब्त।
आपको बता दे कि झरिया कोयलांचल में एक बार फिर कोयला चोर सक्रिय हो गया है। गुरुवार की रात सुदामदीह पुलिस ने कोयला तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक कोयला से लदी ट्रक को पकड़ा। जिसके बाद कोयला तस्करों में खलबली मच गई। वहीं कोयले से लदी अवैध ट्रक को छुड़ाने में कोयला तस्कर काफी हाथ पैर मारा। लेकिन पुलिस के आगे उनकी नहीं चली। फिलहाल पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि जोरापोखर थाना क्षेत्र बीसीसीएल लोदना एरिय के लक्ष्मी कोलियरी के समीप अवैध माइंस से कोयले का उत्खनन कर कोयला ट्रकों से बाहर भेजा जाता है। इसका मुख्य सरगना जब्बार और बंटी है। जो स्थानीय पुलिस और CISF के आंखों में धूल झोंककर प्रति दिन 4 दे 5 ट्रक कोयला तस्करी कर रहा है। तस्करी का कोयला सुदामदीह बिरसा पुल होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है। इसका खुलासा करते हुए गुरुवार की रात सुदामदीह पुलिस ने मोहन बाजार के समीप ट्रक संख्या JH 20 AS 3172 को जब्त किया है।
सूत्रों की माने तो जब्बार और बंटी की जोडी हर रात चार से पांच ट्रक अवैध कोयला निकाल रहा था। सुदामदीह पुलिस को भी इसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। लेकिन हर दिन कोयला माफिया के गुर्गे पेट्रोलिंग करते हुए कोयला लदा ट्रक निकालने में कामयाब हो जाते थे। लेकिन गुरुवार की रात पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुई थी। जैसे ही ट्रक पहुंचा पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए चालक और खलासी फरार होने में सफल रहे।