पुलिस और CISF टीम ने लिलोरीपथरा में अवैध माइंस की कराई डोजरिंग । मौके पर झरिया थाना पुलिस, घनुवाडीह ओपी की पुलिस, BCCL एरिया 10 के CISF टीम और BCCL की QRT की टीम रही मौजूद।
आपको बता दे कि कोयलांचल में कोयला तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए है। वही सूचना पर पुलिस और CISF टीम कार्रवाई भी कर रही है। झरिया के घनुवाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत लिलोरीपथरा कुष्ठ क्लोनी के समीप अवैध माइंस बनाकर कोयला उत्खनन किए जाने की गुप्त सूचना पर मंगलवार को पुलिस, बीसीसीएल और CISF की टीम ने उक्त स्थल पर पहुंचकर मुहाने की बुलडोजर से भराई कराई। इस मौके पर झरिया थाना पुलिस, घनुवाडीह ओपी की पुलिस, BCCL एरिया 10 के CISF टीम और BCCL की QRT टीम मौजूद थी।
अवैध माइंस की भराई के दौरान कुछ स्थानीय महिलाओं ने विरोध भी किया। बताया जाता है कि लिलोरीपथरा स्थित ये अवैध माइंस कई महीने पूर्व बनाया गया था जहां से दर्जनों मजदूर के द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला का उत्खनन करवाया जा रहा था। प्रतिदिन एक से दो ट्रक तक कोयले का उत्पादन किया का रहा था। अभी भी लोग माइंस के अंदर जाकर कोयला निकलते थे। जबकि इसकी लंबाई और गहराई 100 से 200 मीटर तक हो चुकी है जो काफी खतरनाक हो गई हैं जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस और CISF टीम ने लिलोरीपथरा में अवैध माइंस की कराई डोजरिंग