ओबी डंपिंग में घायल युवक के मामले में आउटसोर्सिंग संचालक एल बी सिंह , कुंभनाथ सहित आधा दर्जन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज ।
आपको बता दे कि बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के बरारी कोलियरी क्षेत्र में चल रही देवप्रभा आउट सोर्सिंग परियोजना में दो माह पूर्व ओबी डंपिंग में गंभीर रूप से घायल हुए युवक अखिलेश सोनार के लिखित शिकायत के बाद जोरापोखर पुलिस ने मंगलवार की रात को आउटसोर्सिंग परियोजना के संचालक, लोदना जीएम , पीओ सहित आधा दर्जन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है ।मालूम हो कि 21 अक्तूबर को बरारी 5 नंबर धोड़ा निवासी अशोक सोनार का बीस वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार की ओबी डंपिंग के चपेट में आने से उसका एक पैर पूरी तरह कटकर अलग हो गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । घटना के वक्त स्थानीय लोगों द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान प्रबंधन ने मुआवजा देने का आश्वासन देकर आंदोलन को खत्म कराया था । घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी मुआवजा को लेकर टालमटोल करने से क्षुब्ध होकर पीड़ित अखिलेश ने मंगलवार को जोरापोखर थाना प्रभारी से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग किया । पुलिस ने मामले में कांड संख्या 166/24 के बीएनएस की धारा 299, 125(B) , 238 ,3 (5) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।प्राथमिकी में देवप्रभा आउटसोर्सिंग के संचालक एल बी सिंह,निदेशक कुंभनाथ सिंह,हेमंत पासवान, चंदों पासवान,लोदना एवं आउटसोर्सिंग परियोजना के जीएम , पीओ अरुण कुमार पांडेय को अभियुक्त बनाया है । पीड़ित अखिलेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि 21 अक्टूबर को अपने घर के पास गाय चराने के लिए वह गया था ।परियोजना एवं ओबी डंपिंग क्षेत्रों की फेंसिंग नही होने के कारण गाय आउट सोर्सिंग के डंपिंग क्षेत्र के तरफ चली गई थी, गाय को वहां से निकालने के दौरान आउट सोर्सिंग का ओबी डम्प हुआ और पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा के चपेट में आने से उसका एक पैर कटकर अलग थलग हो गया । घटना के बाद उसे अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,उस समय अधिकारियों ने उसका समुचित इलाज कराने तथा उसे कृत्रिम पैर लगवा देने सहित उचित मुआवजा व नियोजन देने का आश्वासन दिया था।
वही मामले में थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है,मामले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।