एक बार फिर गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग।अपराधियों ने गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम को बनाया निशाना बाल बाल बचे।
आपको बता दे कि कोयलांचल के चर्चित गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में एक बार ताबड़तोड़ फायरिंग हुई । जिसमें गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम को अपराधियों ने बनाया निशाना लेकिन बाल बाल बचे गए नसीम ।
बताते चले कि रविवार देर रात लगभग 9 बजे धनबाद के वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान उर्फ शानो खान पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। हालांकि फायरिंग में फहीम खान का भाई सानु खान बाल बाल बच गया। फायरिंग और शोर सुनकर वासेपुर के अली नगर से दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। फायरिंग करने वालों की खोजबीन की जा रही है,लेकिन वे लोग तेज रफ्तार से इलाके से निकल चुके थे। घटना की खबर पाकर डीएसपी लॉ एंड आर्डर, बैंक मोड़ और भूली थाना की पुलिस भी पहुंच गई। फायरिंग की घटना को रंगदारी और जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों के बीच चर्चा है कि इस घटना के पीछे प्रिंस खान का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस नसीम खान और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है और कई लोगो से पुलिस तफ्तीश कर रही है अब देखना होगा कि अपराधियों द्वारा फायरिंग का उद्देश्य क्या था ।