धनबाद के हीरापुर पार्क मार्केट हटिया रोड में चला निगम के अतिक्रमण मुक्त अभियान । फुटपाथ से हटाए गए सैकड़ों अवैध दुकान ।
आपको बता दे की नगर निगम द्वारा लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत आज सोमवार को हीरापुर पार्क मार्केट हटिया रोड से की गई इस दौरान फुटपाथ पर अवैध रूप से लगने वाले फुटपाट दुकानों को हटाया गया । इस दौरान निगम की टीम के साथ हीरा पुर पार्क मार्केट पहुंच जेसीबी से सड़को पर अवैध रूप से लगने वाली दुकान को ध्वस्त किया गया ।
बता दे की हीरापुर हटिया बाजार रोड के दोनों तरफ फुटपाथ दुकानदार परमानेंट बांस से घेरा बना रक्खा था जिसे आज निगम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया
साथ ही दुकानदारों को आगे से दूकाने नही लगाने की कड़ी हिदायत दी भी गई. ।
वही फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि हटिया बाजार रोड के दोनों तरफ बांस बल्ली गाड़कर दुकान का संचालन किए जाने से रोड संकरी होने से आवागमन प्रभावित होती है जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति बनती है. ऐसे में सड़क का अग्रिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को कड़ी हिदायत देकर उनकी दूकाने हटाई गई । उन्होंने कहा की लगातार निगम के द्वारा अभियान चलाया जा रहा और आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
बताते चले की अतिक्रमण के दौरान कुछ दुकानें सड़को पर अनावश्यक रूप से लगे थे जिसे निगम की टीम ने उक्त दुकान को छोड़ दिया । जिसके बाद कुछ लोगो के विरोध के बाद उक्त दुकान को निगम ने हटवाया
वही उक्त दुकान के संचालक ने बताया की निगम से आवंटित किया है । जब फुडसेफ्टी अनिल कुमार ने जांच की तो पता चला की आवंटन किया हुआ दुकान सड़क के पीछे है । लेकिन संचालक जबरन सड़को पर दुकान बढ़ा रक्खा था । जिसकी जांच कर निगम ने उसे भी हटवा दिया ।