बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में धनबाद की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मिले।
आपको बता दे की प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य हेतु मंडी परिसर में अधिग्रहित दुकान एवं गोदाम को अविलंब खाली करने हेतु नोटिस जारी किया गया है इसे आगामी महापर्व ईद एवं रामनवमी तक की मोहलत दी जाए । साथ हीं गोदाम का स्टॉक को बिरसा मुंडा पार्क स्टेडियम या मेगा कॉम्प्लेक्स परिसर में रखने की व्यवस्था दी जाए।
वही अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त महोदया ने व्यापारियों की सारी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल सचिव गौरव गर्ग संरक्षक राजकुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल विनोद सिंघल श्याम भीमसरिया नीरज अग्रवाल अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।