विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिले भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय ।
आपको बता दे की भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने नगर निगम के नगर आयुक्त श्रीमान रवि राज शर्मा से मिलकर शहर में हो रही जलसंकट_ सड़क _नाला _नाली _ स्ट्रीट लाइट _ शौचालय _ मच्छर का प्रकोपऔर चापानल की मरम्मत को लेकर ज्ञापन सोपा।
वही नगर आयुक्त ने अस्वश्त करते हुए कहा कि इन सभी विषयों पर काम हो रहा है.और अब युद्धस्तर पर कार्य किया जाएगा.जलसंकट को लेकर भी नियमित जलापूर्ति होगी.साथ ही टैंकर से भी जलापूर्ति होगी. सड़क की मरम्मत और निर्माण कार्य युद्धस्तर पर होगा साथ ही नाला नाली का निर्माण स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और नए स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. सोचालय का निर्माण और मरम्मत किया जाएगा.साथ ही चापानल की मरम्मत भी युद्धस्तर पर किया जाएगा. इस मौके पर ब्रह्मदेव वर्णवाल.सुनील पांडेय.सुबीर साव.उत्तम सिंह. विकास इत्यादि उपस्थित रहे ।