अवैध कोयला चोरी को लेकर डीजीपी की स्पेशल टीम ने की छापामारी। , अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप।
आपको बता दे की अवैध कोयला चोरी को लेकर डीजीपी की स्पेशल टीम ने जीटी रोड गोबिंदपुर में छापामारी की इस दौरान अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया ।
बता दे की इन दिनों धनबाद में “काला हीरा” की चोरी बैखौफ चल रही है । अवैध कारोबार पर अंकुश नही लगता देख डीजीपी की विशेष टीम ने छापामारी की है । बता दे की विशेष टीम के कोयलांचल में धमक से अवैध कोयला लूट में शामिल तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।
बता दे की झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह समय समय पर सभी जिला के पुलिस अधीक्षक को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की हिदायत देते रहते हैं। डीजीपी के निर्देश के बावजूद धनबाद में काला हीरा का लूट बदस्तूर जारी था।
बताते चले कोयले की चोरी सूचना पाकर राजधानी की टीम ने धनबाद में छापामारी की है । वही जानकारी के अनुसार जीटी रोड के एक थाना क्षेत्र से विशेष टीम ने अवैध कोयला लदा तीन ट्रक को पकड़ा है । और साथ ही चोरी का कोयला खपाने वाले एक भट्ठा में भी इनके द्वारा छापामारी की गई है। हालांकि इस कार्रवाई की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उधर सूत्रों का कहना है कि विशेष टीम के द्वारा और भी अवैध कारोबारियों को टारगेट किया गया है।