कोलकाता के रहने वाले छात्र रायपुर हॉस्पिटल से अचानक हुआ लापता।परीक्षा के बाद कॉलेज में छुट्टी के बाद पिता से मिलने रायपुर गया था छात्र। परिजन का रो रो कर बुरा हाल स्थानीय थाना मामले को लेकर नही है गंभीर ।
आपको बता दे की एमपी रायपुर के टिक्करा पाड़ा थाना क्षेत्र में अवस्थित राम कृष्णा केयर हॉस्पिटल से 22 वर्षीय छात्र अचानक लापता हो गया ।
वही घटना को लेकर छात्र का परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । हालांकि घटना के बाद परिजन छात्र को हॉस्पिटल में काफी खोजबीन की लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला । बताते चले की छात्रा का पिता वर्षो से रायपुर में Eipirock कंपनी में कार्यरत है । इधर छात्र कोलकाता के एकाडेमी ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में पढ़ाई करता है । परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा घूमने के उद्देश से अपने पिता के पास रायपुर गया था । इस दौरान छात्र का थोड़ी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद छात्रा के पिता ने छात्र को लेकर डॉक्टर से दिखाने
राम कृष्णा केयर हॉस्पिटल गए थे हॉस्पिटल में काफी भीड़ होने के कारण पिता पुत्र दोनो अपनी बारी का इंतजार करने लगे इस दौर छात्र को अचानक बाथरूम लगी और वो बाथरूम चले गए लेकिन बाथरूम से छात्र वापस नहीं आया काफी देर होने पर छात्र के पिता ने पूरा हॉस्पिटल छान मारा लेकिन छात्र का कोई अता पता नही चला । थक हार कर पिता ने अपने बेटे खो जाने की फरियाद लेकर स्थानीय टिक्कारा थाना गए लेकिन उन्हें ये कह कर भागा दिया की अभी 24 घंटा बाद शिकायत लेंगे अभी कुछ नही हो सकता । निराश पिता अपने बेटे की तलाश में भटक रहे लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं ।
अब सवाल उठता है की रायपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल से छात्र का अचानक गायब हो जाना कही ना कही बड़ी घटना को लेकर संसय पैदा कर रही है । ऐसे में स्थानीय थाना को मामले को लेकर गंभीरता लेने की जरूरत थी ना की लापरवाही । अब देखना है की क्या रायपुर टिक्कारा थाना मामले को लेकर कोई ठोस कार्यवाही करती है या कोई बड़ी घटना का इंतजार करती है ।