धनबाद साहू धर्मशाला में साहू समाज के लोगो ने फहराया झंडा दी तिरंगे को सलामी। झंडातोलन कार्यक्रम में साहू समाज के महिला संगठन ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा ।
आपको बता दे की आजादी का जश्न पूरे कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया । एक और जहा लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान और कार्यालय पर झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी वही दूसरी ओर धनबाद के मनईटांड़ स्थित साहू धर्मशाला में साहू समाज के लोगो ने झंडा फहराया कर तिरंगे को सलामी दी साथ ही देश की विकाश में सहभागिता निभाने की कसमें खाए।
इस मौके पर साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ साथ साहू महिला संगठन के महिलाएं उपस्थित रहे । बताते चले की साहू समाज के नवनिर्मित साहू महिला संगठन के महिलाएं काफी उत्साहित दिखे ।