राजद ओबीसी का जल समस्या समाधान अभियान प्रेमनगर से प्रारंभ।
आपको बता दे की राष्ट्रीय जनता दल ओ बी सी विंग के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में जल समस्या समाधान हेतु रविवार को एक अभियान का प्रारंभ वार्ड नः 27 के प्रेमनगर माडा कॉलोनी से किया गया। जिसमे राजद नेत्री सह राष्ट्र रक्षा दल प्रमुख गुलशन खातून, गरीब उत्थान के सुप्रीमो प्रवीन कुमार इस अभिमान में प्रमुख रूप से सक्रिय रहे। ओबीसी के जिला उपाध्यक्ष अमित प्रसाद, अनील यादव, मनोज कुमार धनबाद प्रखंड अध्यक्ष, राजीव रंजन मिथिलेश साव एवं जल समस्या से पीड़ित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।
इसक तहत धनबाद नगर निगम के आयुक्त एवं धनबाद उपयुक्त से जल समस्या का समाधान प्रेमनगर में जल्द से जल्द करने का आग्रह किया गया जल की भीषण समस्या से निजात पाया जा सके।राजद ओबीसी के महासचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि प्रेनगनगर में कई सालों से लोगों को पानी का सप्लाई सुचारु रूप से नहीं हो रहा है।लोगों के घरों में कनेक्शन तो है लेकिन सप्लाई नही है। लोग नियमित रूप से टैक्स भी चुकाते है।फिर भी पानी का जुगाड अन्यत्र स्थानों से कर के अपने घरों में लाते है, समस्या तो इतनी जटिल है कि पानी इस मोहल्ले में ना होने से कोई अपनी बेटी को इस मोहल्ले में ब्याहना नहीं चाहता।जल समस्या का शीघ्र निदान किया जाय अन्यथा वार्ड नंबर 27 प्रेमनगर के समस्त निवासी बाध्य होकर आंदोलन करेंगे। जल समस्या समाधान अभियान में मनोज कुमार, प्रदीप पंडित, कुंदन शर्मा, राजीव रंजन प्रसाद, प्रयाग यादव, मिथलेश साव, पूनम प्रिया, माधुरी देवी, राजू बरनवाल, धर्मेंद्र पासवान, प्रहलाद साव,शांति देवी सुमित्रा देवी, इंद्रदेव राम, उमाशंकर प्रसाद, पूजा देवी, मुकेश गुप्ता, चंदन झा, आयुष कुमार, अंकुश कुमार समेत प्रेम नगर के अन्य निवासी उपस्थित थे।