सरकारी लायसेंसी शराब दुकानों में ओवर प्राइजिंग के साथ साथ अब यहां नकली शराब भी बेची जा रही धड़ल्ले से ।
आपको बता दे कि धनबाद जिले में सरकारी लाइसेंस प्राप्त शराब दुकानों में ओवर प्राइजिंग धड़ल्ले से तो जारी है ही, साथ ही अब यहां नकली शराब भी धड़ल्ले से बेची जा रही है। झरिया के बोरागढ़ ओपी अंतर्गत एक सरकारी शराब दुकान में ऐसा ही मामला सामने आया है। वहां के कर्मी खुलेआम सरकारी लाइसेंसी प्राप्त शराब दुकान से ही नकली शराब रखकर बेच रहे थे। इस मामले को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा गया जिसपर जमकर हंगामा किया और शराब दुकान के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की। लोगों ने नकली शराब बेचने और कीमत से ज्यादा लेने की शिकायत पुलिस और उत्पाद विभाग को किया।
सूचना पाकर उत्पाद विभाग के अधिकारी जॉय हेंब्रम पहुंचे और शराब दुकान में जांच किया। जॉय हेंब्रम ने नकली शराब बोतल जब्त कर अपने साथ जांच के लिए ले गए।
उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगा कहा सरकारी लाइसेंस प्राप्त शराब दुकानों से जबरन ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक वसूला जा रहा है कई बार हमें भी सूचना मिली है और सूचना मिलने के बाद कार्रवाई किया गया। अगर कोई शराब दुकान प्रिंट रेट से अधिक पैसा वसूल रहा था तो शिकायत करें कार्रवाई जरूर किया जाएगा।