धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता बलियापुर में अवैध कोयला तस्करी का हुआ खुलासा,छापेमारी में भारी मात्रा में कोयला जब्त।
आपको बता दे कि बलियापुर क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध कोयले कारोबार थामने का नाम नहीं ले रहा । वही गुप्त सूचना के आधार पर आज प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई । इस दौरान कोयला तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
छाममरी के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित कोयला जब्त किया गया है । बता दे कि लम्बे समय से चल रहे इस काले कारोबार की व्यापकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। की किस तरह से कोयला माफिया सक्रिय है । बताते चले कि इस अवैध कोयला व्यापार से तस्करों ने काफी संपत्ति अर्जित कर ली है, और उन्होंने कोयला पासिंग के जरिए क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा है।
इस छापेमारी में जब्त हुए कोयले के अलावा कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन मुख्य तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस नेटवर्क के प्रमुख तस्कर पुलिस के हत्थे से कोसों दूर हैं, जिसके कारण उनका मनोबल सातवां असमान पर है।
वही प्रशासन पर अब भारी दबाव है कि वह अवैध कोयला भंडारण करने वाले तस्करों पर कठोर कार्रवाई करे और उन्हें कानून के दायरे में लाए। हालांकि, इस मामले को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि कहीं यह मामला अन्य कई मामलों की तरह ठंडे बस्ते में न डाल दिया जाए।अब प्रशासन की इस छापेमारी के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है। कई बार ऐसे मामले में देखा गया कि कोयला छापामारी के बाद मामला ठंडे पड़ जाते हैं, जिससे तस्करों को पुनः सक्रिय होने का मौका मिल जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस अवैध तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।