नगर आयुक्त ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
आपको बता दे कि स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने आज नगर निगम कार्यालय से भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ को रवाना करने के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने तथा 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार रथ को रवाना किया गया है।
प्रचार रथ धनबाद सदर में भ्रमण करेगा। लोगों को सशक्त लोकतंत्र के गठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के सहायक अधिकारी श्री राज किशोर पासवान मौजूद रहे ।