पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण।
पुलिस प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक श्री आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सिंदरी, गोविंदपुर व बलियापुर विधानसभा में बनाए गए विभिन्न चेक पोस्ट व तथा विभिन्न स्थानों पर तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने धनबाद विधानसभा में स्थित आरा गेट, केन्दुआ मोड़, करकेंद मोड तथा लोयाबाद में स्टेटिक सर्विलांस टीम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को कड़ाई से हर वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया।