22/12 तेतुलमुङी के ग्रामीण हिल टॉप आउटसोर्सिंग का करेंगे चक्का जाम ।
जलाल अंसारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
आपको बताते चलें कि 22/12 तेतुलमुङी के ग्रामीण अरसे से सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग बीसीसीएल प्रबंधन से करते आ रहे हैं। कंपनी की उदासीनता के कारण बस्ती की मंदिर मस्जिद सहित स्कूल जमींदोज हो गया ।जगह-जगह से गैस का रिसाब हो रहा है ।ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। बीसीसीएल प्रबंधन के हिटलर शाही रवैया से तंग आकर तेतुलमुङी 22/12 के ग्रामीण 28 फरवरी को हिल टॉप आउटसोर्सिंग का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। जिसकी अगुवाई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जलाल अंसारी करेंगे। मीडिया से बात करते हुए जलाल अंसारी में कहा वर्षों से हर पार्टी के नेता ग्रामीणों को छलने का काम किया है। इस बार विधायक ढुलू के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है