जिले में लोगो को फिट एंड फाइट रहने के लिए मारवाड़ी युवा मंच डी क्लब की ओर से प्रत्येक महीने के अंतिम दिन लगाया जाता स्वस्थ जांच कैंप ।
आपको बता दे की लोगो को फिट एंड फाइट रहने के लिए मारवाड़ी युवा मंच डी क्लब की ओर से प्रत्येक महीने के 27 तारीख को कैम्प के माध्यम लोगो की जांच की जाती है इस सांदर्व में आज झरिया के चिल्ड्रन पार्क में कैंप का आयोजन किया गया इस दौरान सैकड़ों लोगो की स्वस्थ से संबंधित जांच की गई इस मौके पर मंच के सभी लोग उपस्थित रहे
वही संस्था के संयोजक संजय दारुका ने बताया की पिछले दस वर्षो से कैंप लगाया जा रहा है । इस कैंप में लोगो की स्वस्थ से संबंधित जांच की जाती और किसी तरह की बीमारी होने पर उनको अच्छे डॉक्टर की सलाह दी जाती है ताकि उचित समय रहते लोग अपने स्वस्थ के प्रति ध्यान दे सके ।
वही मारवाड़ी युवा मंच के प्रेसिडेंट विशाल पलसानिया ने बताया की आज के युग में लोगो को फिट रहना जरूरी है इसी उद्देश के साथ हमारी संस्था पिछले दस वर्षो से कैंप के माध्यम लोगो की जांच करते आ रही है ।