धनबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी सिंदरी हर्ल का किया उद्घाटन
आपको बता दे की देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद पहुंचे और सिंदरी हर्ल का उद्घाटन की साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की नींव रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने कुल 35 हजार 700 करोड़ की योजनाओं झारखंडवासियों को समर्पित किया सिंदरी हर्ल मोहनपुर हंसडीहा नयी रेललाइन का उद्घाटन और देवघर डिब्रुगढ़ ट्रेन, टोरी शिवपुर बिरादरी रेल लाइन, एनटीपीसी एसएसटीपी चतरा समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
वही पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने जो संकल्प लिया वो पूरा किया. पिछले कुछ सालों में सरकार ने यूरिया का उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया. जिसमें सफलता भी मिली. इसके लिये रामकंुंडम समेत कई इलाकों में कारखाने शुरू किये गये. ट्रेन की क्षेत्र में भी झारखंड के यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेगी. इससे कनेक्टिविटी बढेगी. इससे राज्य की क्षेत्रीय कनेेक्टिविटी के साथ आर्थिक गति मिलेगी. 2047 के पहले भारत को विकसित बनाने का संकल्प है.
बताते चले की पिछले 20 सालों से हर्ल कारखाना से उत्पादन बंद था. ऐसे में उद्घाटन के साथ ही रोजगार के नये आयाम खुलेंगे. प्रतिदिन 4,100 मीट्रिक टन इसकी उत्पादन क्षमता हैं. इस साल 10 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया गया. आने वाले वर्ष में निर्धारित लक्ष्य सालाना 12 लाख मीट्रिक टन है. इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम चंपाई सोरेन, नेताप्रतिपक्ष अमर बाउरी, केंद्रीय मंत्री अजुर्न मंडा सांसद पीएन सिंह समेत अन्य शामिल रहे.