धनबाद 2015 बैच की आईएएस माधवी मिश्रा ने धनबाद में नए उपायुक्त के रूप में की पद भार ग्रहण।
आपको बता दे की धनबाद के इतिहास में डॉ. बिला राजेश के बाद दूसरी महिला उपायुक्त के रूप में माधवी मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया है । 2015 बैच की आईएएस माधवी मिश्रा ने धनबाद के बरवाअड्डा स्थित नए समाहरणालय सभागार में 53वें उपायुक्त के रूप में निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने फूलों की गुलदस्ता देकर नए उपायुक्त का स्वागत किया।
बताते चले की धनबाद के इतिहास में डॉ. बिला राजेश के बाद दूसरी महिला उपायुक्त के रूप में माधवी मिश्रा ने अपना योगदान दिया है।बता दे की आईएस माधवी मिश्रा का प्रशासनिक अधिकारी के रुप में सेवा की शुरुआत धनबाद से हुई है। धनबाद में प्रोवेशन पीरियड गुजारने के बाद पहली पोस्टिंग जमशेदपुर में एसडीओ के पद पर तथा उसके बाद लातेहार डीडीसी एवं उपायुक्त रामगढ़ के रुप में सेवा दे चुकी हैं। वर्तमान में माधवी मिश्रा प्रबंध निदेशक, झारखण्ड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, रांची के पद पर कार्यरत थी।
वही नए उपायुक्त माधवी मिश्रा पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की उनकी पहली प्राथमिकता आनेवाला चुनाव शांति पूर्ण संपन्न करना साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार की महात्वापूर्ण योजनाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी ।
वही निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने धनबाद के लोगो और प्रेस मीडिया की सराहना करते हुए बताया की धनबाद में कार्यकाल काफी अच्छा रहा उन्होंने कहा की धनबाद एक उद्धोगिक नगरी है यहां काफी चुनौतियां रहती है और हमलोग ने काफी प्रयास किया इस में जितने भी पदाधिकारी रहे सभी का सहयोग मिला ।