बिहार में बालू कारोबारी पुंज सिंह के धनबाद वा झरिया ठिकानों पर एक बार फिर ईडी की दबिश
धनबाद बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर एक बार फिर ईडी की दबिश, अहले सुबह से ईडी की टीम धनबाद के मेंमको मोड़ स्थित कासा सोसाइटी स्थित आवास और झरिया हेटलिबांध स्थित उनके भाई सतेन्द्र सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है।
छापेमारी में केंद्रीय बल को रखा गया किसी को बाहर आने या जाने की इजाजत नहीं है। टीन अंदर जाते ही घर के सदस्यों से मोबाइल जब्त कर लिया है और दस्तावेज खंगाल रही है, कुछ अहम दस्तावेज हांथ लगने की भी सूचना मिल रही है। बता दे की पुंज सिंह पर बिहार में 400 करोड़ के बालू घोटाले का आरोप है जिसमे ईडी ने पहले भी पुंज सिंह और इनके करीबियों के यहां छापेमारी की है।
मामले में कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।