लोकसभा चुनाव की तारीख का हुआ एलान।
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई । शनिवार दोपहर 3 बजे चुनावों के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई , जिसमें तारीखों का ऐलान कर दिया गया । लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का भी ऐलान कर दिया गया है ।
बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. वहीं आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. वहीं 23 मई को वोटों की गिनती के साथ ही चुनाव नतीजे साफ हो गए थे ।