आज जिमाऊ तने खिचड़ो ऊपर घी की बाट की जीमो मारो श्याम धनी जिमाबो बेटी जाट की के भजनों से गूंज उठा झरिया कोयलांचल ।
आपको बता दे की बाबा श्याम की वार्षिक फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष पर आज मंगलवार को झरिया श्याम मंदिर से बाबा श्याम की भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई । इस निशान शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे हाथों में निशान लिए यात्रा में हुए सामिल हुए । वही इस निशान शोभा यात्रा में एक से बढ़ कर एक गाजे बाजे अक्रशन का केंद्र बना रहा वही श्याम भक्त ढाक के धुन पर बाबा श्याम के भजन गाते हुए झूमते नजर आए ।
बता दे की निशान शोभा यात्रा झरिया श्याम मंदिर से निकल कर लाल बाजार लक्ष्मीनीय मोड़ सब्जी पट्टी बाटा मोड़ चार नंबर होते हुए पुनः श्याम मंदिर पहुंच बाबा श्याम को निशान चढ़ाया गया
वही श्याम मंदिर कमेटी के मेंबर सीबू अग्रवाल ने बताया की राजस्थान के सुप्रसिद्ध खाटू धाम के बाद झरिया में बाबा का दूसरा स्थान है । इसकी स्थापना 1983 में की गई थी प्रथम साल में बाबा का मात्रा 51 निशान शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसके बाद 11/2011 को 11हजार एक सौ 11निशान शोभा यात्रा निकाली गई आज इसकी संख्या बढ़ कर कर कई गुना हो गया । उन्होंने बताया की आज के दिन निशान शोभा यात्रा में पूरे झारखंड बंगाल बिहार के अलाव राजस्थान के लोग भी झरिया खाटू धाम पहुंच निशान शोभा यात्रा में सामिल होते है ।
उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की आज मंगलवार को निशान शोभा यात्रा और कल बुधवार को एकादशी के निशान सुबह आठ बजे से बाबा का सिंगार ज्योति के अलावे अभिषेक एवम रात्रि में पूरे रात भजन कीर्तन किया जाएगा जिसमे बॉम्बे मथुरा खाटू कोलकाता के अलावे बनारस के आघोड़ी टीम के द्वारा बाबा श्याम पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही दोपहर में बाबा का छप्पन प्रकार की भोग लगाया जाएगा और शंध्या में पुनः भजनों के साथ फूलो की होली के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी