हेलमेंट पहनने को लेकर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन ।
आपको बता दे की धनबाद झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन सिविल कोर्ट धनबाद में शनिवार को धनबाद के अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद निताशा बारला , ट्रेफिक डीएसपी, रोड सेफ्टी मैनेजर, एवं डॉ दिनेश ने
दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर न्यायाधीश श्रीमती बारला ने कहा कि समाज के प्रति हम सब की जिम्मेवारी है जिसे समय पर पूरा करना हमारा कर्तव्य है। पहले सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए समुचित प्रबंध करना चाहिए ना की सड़क जाम । उन्होंने कहा कि आजकल यह देखा जा रहा है कि जख्मी सड़क पर तड़प रहे हैं और लोग सड़क जाम करते रहते हैं उन्हें अस्पताल नहीं ले जाते यह स्थिति बदलनी चाहिए ।पहले किसी की जान बचाना ज्यादा महत्वपूर्ण है मुआवजा के लिए तो कानून बना है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को संदेश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में समय पर कागजात कोर्ट में जमा नहीं किए जाने के कारण मृतकों के परिजनों को मुआवजा समय पर नहीं मिल पाता है ।
वही ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन नही करना , नशे मे गाड़ी चलाना , हेलमेट नही पहनना , सिट बेल्ट नहीं लगाना,हेडफोन लगाकर गाडी चलाना दुर्घटना के प्रमुख कारण में देखे जाते हैं ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम इन सब विपत्तियों से बच सकते हैं।
वही डीएसपी ने कहा कि धनबाद ट्रेफिक पुलिस पिछली सीट पर हेलमेट लगाक