हारे को सहारा देने वाले हैं बाबा श्याम, सबकी मनोकामना करते हैं पूर्ण तीन दिनी श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का हुआ समापन। रागनी सिंह
आपको बता दे की झरिया लाल बाजार झरिया श्री श्याम मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का समापन श्याम प्रभु की पूजा-अर्चना, छप्पन भोग लगाने व भजन-कीर्तन से गुरुवार को की गई । इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने भी झरिया धाम पहुंच कर श्री श्याम बाबा के चरणों में माथा टेका साथ ही कोयलांचल वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। वही बाबा को छप्पन भोग लगाने के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सुबह से बाबा की आरती एवम विभिन्न प्रकार के फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया । जिसके बाद गंगा जल से बाबा का अभिषेक किया गया साथ ही भजन-कीर्तन के बाद दिन में अनेक प्रकार के व्यंजनों से बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन हुआ। मुझे जो भी मिला है तेरे दर से ही मिला है .. भींजो-भींजो श्याम नाम बरस रयो है आंगण में .. आ गया मुरली वाला .. जैसे भजनों के बीच नाचते-गाते भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल लगा खुशियों का इजहार किया। भक्तों ने राजस्थानी ढप की ताल में होली के गीत-संगीत का धमाल किया। इस दौरान भजनों का दौर भी चलता रहा। रात में तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव की पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान व कार्यक्रम का धूमधाम से समापन किया गया। इस पावन
वही मौके पर रागिनी सिंह ने कहा कि बाबा श्याम भगवान कृष्ण के अवतार हैं। निर्बल और हारे हुए को सहारा देने वाले बाबा श्याम सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं, इसीलिए उन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है।