होली के पहले सड़क पर उतरे सेल्समैन तीन माह की बकाया वेतन का किया मांग।
आपको बता दे की होली के पहले वेतन की मांग को लेकर धनबाद जिला के विभिन्न शराब दुकानों में मानव बल एजेंसी मारसन इनभोटिव सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के अधीनस्थ कार्य कर रहे सेल्समैन आज सड़क पर उतर अपने बकाया वेतन की मांग कर रहे ।
वही सेल्समैन कर्मियों का कहना है की हमलोग का तीन माह का बकाया वेतन है अभी तक नही दिया गया दो दिन बाद होली है ऐसे में परिवार बच्चे होली जैसा पर्व कैसे मनाएंगे। वही वेतन की मांग को लेकर सभी सेल्समैन सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता से मिलकर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा.
वही बाघमारा डुमरा के शॉप इंचार्ज सीकेश कुमार सिंह ने बताया कि सहायक उत्पाद आयुक्त ने आश्वास्त किया है कि जल्द से जल्द एजेंसी से बात कर वेतन भुगतान का किया जाएगा अब देखना होगा की कंपनी यदि बकाया वेतन भुगतान नहीं करते तो परिवार बच्चे होली जैसा पर्व से वंचित रह जाएंगे ।