प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक युवक ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर लगाया आरोप । कहा दर्जनों अपराधिक मामला विधायक पर है दर्ज
आपको बता दे की अभी अभी कृष्ण अग्रवाल और बाघमारा विधायक का विवाद ठंडा भी नही हुआ की दूसरी ओर एक युवक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक पर आरोप लगाया है ।
बता दे की युवक ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर दर्जनों आपराधिक मामला दर्ज होने की बात कही । उन्होंने पत्र में ये भी लिखा की एक अपराधी को धनबाद लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है ।
बताते चले की अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बाघमारा से तीन बार विधायक रह चुके हैं बाघमारा की जनता पूरी तरह से जानती है कि विधायक ढुल्लू महतो का गुंडा गर्दी चरम सीमा पर है । विधायक के गुंडागर्दी के वजह से बाघमारा की जनता त्रस्त हो चुकी है । बीजेपी ने एक अपराधी को धनबाद लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है उनका कुंडली निकाल के देख ले की इन पर कितने आपराधिक मामला और कई आनेको मामला भी दर्ज है और कई मामला न्यायालय में भी चल रहा है । बाघमारा विधानसभा में किसी भी जनता से छुपा नहीं है की ढुल्लू महतो ने कितने गरीबों की जमीन हड़पे है । तथा लोडिंग पॉइंट पर रंगदारी और वसूली करवाना इनका मानसिकता रहा है । अभी हाल ही में ढुल्लू महतो का वीडियो प्रकाशित हुआ था तथा पेपर में भी प्रकाशित हुआ था कि ढुल्लु महतो का अपराधियों के साथ में मधुर संबंध है,। धनबाद की जनता से में इतना ही आग्रह करना चाहता हूं कि ऐसे प्रत्याशी को कभी भी धनबाद का सांसद नहीं बनाया जाए धनबाद की जनता सोच समझ कर अपना कीमती वोट एक साफ छवि के प्रत्याशी को दे अगर धनबाद से विधायक ढुल्लू महतो जीत जाते है तो धनबाद में भी गुंडागर्दी चरम सीमा पर होगी ।