उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शांती समिति की हुई बैठक,रामनवमी पर डीजे पर पुरी तरह बैन,अनुमति लेकर ही निकाल सकेंगे अखाड़ा।
आपको बता दे की ईद एवं रामनवमी को लेकर धनबाद जिला प्रशासन के द्वारा उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें एसएसपी समेत सभी पुलिस,जिला प्रशासन के साथ साथ समिति के सदस्य मौजूद रहें।
वही समिति के सदस्यों ने स्थानीय समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया । साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा रामनवमी में डीजे पर पुरी तरह पाबंदी के साथ साथ जुलुस आयोजकों को अचार संहिता लागू होने के।कारण बकायदा प्रमिशन लेने का निर्देश दिया है।
वही उपयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा की शांति समिति की इस बैठक में आगामी ईद और रामनवोमी पर्व को शांति ढंग से मानने एवम ईद और रामनवोमी के दौरान अचारसंहिता के नियमों का उलंघन ना हो इसके लिए सभी सुनिश्चित करे।
आगे उन्होंने कहा की इस वर्ष लोकसभा आम चुनाव के मद्दे नज़र अचारसंहित लागू है जिसको देखते हुए इस वर्ष के आगामी ईद और रामनवमी पर्व को शांति ढंग से मनाए।
वही उन्होंने आम लोगो से अपील किया की सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और 25 मई को वोट देने जरूर जाए।
वहीं एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा की लआपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस पुरी तरह तत्पर है। ढाई हजार अपराधीक घटनाओ में संलिप्त लोगों की लिस्ट बनाई गयी है ।तीन से अधीक अपराधिक मामले दर्ज अभियुक्तों पर सीसीए लगाया जा रहा है ।अनुमति प्राप्त सभी अखाड़ों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।