जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने किया मटेरियल कोषांग का निरीक्षण।
आपको बता दे की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त गोल्फ ग्राउंड के समीप विवाह भवन में स्थित मटेरियल कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मटेरियल कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार को युद्ध स्तर पर कार्य जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्य सिस्टमैटिक तौर पर करें एवं सामग्री कोषांग में जिस भी सामग्री की कमी है उसे अभिलंब निर्वाचन शाखा से डिमांड करते हुए प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि हर हफ्ते वह मटेरियल कोषांग का निरीक्षण किया जाएगा, इसलिए कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही एवं लापरवाही नहीं बरतेंगे।
इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, कृषि पदाधिकारी श्री शिव कुमार राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, ऑफिस असिस्टेंट डीआरडीए श्री संतोष कुमार गुप्ता,