-10.5 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ने सरयू राय को भेजा नोटिस। पूर्व मंत्री सरयू राय ने जबाव में कहा.. हम अपने बयान पर है कायम हिम्मत है तो मानहानि का केस करें इसका जवाब कोर्ट में देंगे।

भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ने सरयू राय को भेजा नोटिस। पूर्व मंत्री सरयू राय ने जबाव में कहा.. हम अपने बयान पर है कायम हिम्मत है तो मानहानि का केस करें इसका जवाब कोर्ट में देंगे।

आपको बता दे की धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढुल्लू महतो ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि या तो अपनी कही हुई बातों के लिए विधायक सरयू राय माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।

 

बताते चले की विधायक सरयू राय ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ढुल्लू महतो के खिलाफ कई आरोप लगाए थे कहा था कि उनके खिलाफ 50 मामले लंबित है। दो-तीन मामलों को मिलाकर 4 साल से अधिक की सजा हुई है।

वकालतन नोटिस में कहा गया है की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने कई तरह के झूठे आरोप लगाकर हमारे मुवक्किल की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि आपने कई तरह के असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग भी किया है।

आपका प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से मेरे क्लाइंट के सामाजिक छवि को धूमिल करने के लिए था। नोटिस में कहा गया है कि या तो आप माफी मांगे अथवा आपके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।

वही विधायक सरयू राय ने नोटिस के जवाब में कहा कि हम अपने बयान पर कायम है।कोर्ट में ढुल्लू का नोटिस का जवाब देंगे ।

उन्होंने कहा धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी और बाघमारा विधानसभा चुनाव में 800 वोटों से जीतकर विधायक बने श्री ढुल्लू महतो जी ने मुझे एक धमकी भरा कानूनी नोटिस भेजा है।

यह कानूनी नोटिस घटिया दर्जे का है, जवाब देने लायक नहीं है, रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक है। मैंने इसे फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है। जब नोटिस का जवाब देने पर कानूनी कारवाई करने की धमकी देने वाले श्री ढुल्लू महतो की यदि हिम्मत है तो सीधे न्यायालय का दरवाजा खटखटायें और मुझपर मानहानि का मुकदमा कर दें।

उन्होंने कहा मुझे कानूनी नोटिस भेजना इनकी चुनावी चाल है। अपने ऊपर के आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है। मैं यह साजिश सफल नहीं होने दूँगा। इसका पर्दाफाश करूँगा।

कानूनी नोटिस में श्री महतो ने मुझे सामंति मनोवृत्ति का बताया है और पिछड़ी समुदाय एवं गरीब लोगों का विरोधी मानसिकता का बताया है। यदि श्री महतो को शोक है कि मैंने जो आरोप उनपर लागाए हैं, उससे धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अवगत होना चाहिए तो मैं इसका पंपलेट और पोस्टर बनवाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चैक चैराहे पर लगवा दूंगा।

मैं उन घटनाओं का भी उल्लेख पोस्टर में कर दूँगा जिनमें श्री महतो ने न केवल पिछड़े वर्ग बल्कि अपने सजातीय समुदाय के ऊपर धृणित अत्याचार किया है और उनकी हकमारी करते रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए की श्री ढुल्लू महतो पर 46 मुकदमे होने की जानकारी स्वयं धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने झारखण्ड उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर दिया है। इनमें से 4 मुकदमों पर सजा हो चुकी है, शेष 4 मुकदमे धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय को लिखे गए पत्र के बाद दर्ज हुए हैं। मैं पुनः दोहराना चाहता हूँ कि ढुल्लू महतो ने अपने ऊपर अपराधिक मुकदमे दर्ज होने का अर्द्धशतक बनाया है।

बता दे की एमएलए सरयू राय को एक अपराधी द्वारा ऑडियो के माध्यम से मिले धमकी प्रकरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा सरयू के टिप्पणी पर वकालत नोटिस भेजने के बाद फिर से सरयू राय और ढुल्लू महतो के बीच राजनीतिक और कानूनी लड़ाई और तेज होने के आसार है ।

अब देखना है कि सरयू की प्रतिक्रिया पर ढुल्लू महतो का अगला कदम क्या होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe

Latest News