ईद-उल-फितर को लेकर पूरे देश भर में एक समुदाय के लोग धूम,धाम से ईद मना रहे एक दूसरे को गले मिलकर दें रहे ईद की बधाई ।
आपको बता दे की निरसा।इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। आज ईद के दिन सुबह की नमाज पढ़ने के साथ ही इसकी शुरुआत हो जाती है। माना जाता है कि रमजान के दौरान साफ मन से रोजा रखने वाले और नमाज अदा करने वाले लोगों पर अल्लाह की रहमत बरसती है।
वहीं ईद उल फितर के साथ ही रोजे का भी समापन हो जाता है।आज देश भर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही हैं। इस मौके पर आज धनबाद के सभी मस्जिद पर बहुत बड़ी तादाद में लोग इक्ट्ठा हुए और नमाज अता की। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी बच्चे इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे थे बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह ताला का शुक्रिया करते दिखाई दिये।
वही शिवलीबाड़ी रहमत नगर के ईदगाह से बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देख आपका दिल भी खुशी से झूम जायेगा ,मुस्लिम समुदाई के लोगो ने इकठ्ठा होकर ईद की नमाज अदा किए और एक दुशरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां दिए
वही इस मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी,झामुमो के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन एवं स्थानिए प्रशासन उपस्थित रहे सभी ने ईद की बधाइयां दी।
बड़ी महजिद की इमाम मौलाना मसूद अजहर कादरी ने कहा कि यह पर्व भाईचारगी का पर्व हैं अल्लाह के हर बंदे आज के दिन एक दुशरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां देते हैं अल्लाहताला सभी को खुशियां दे और देश मे अमन चैन कायम करे ।
वही ईद के मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि अल्लाहताला सभी का मुरादे पुरे करे और सभी शांति के साथ भाईचारगी निभाए,
वही झामुमो के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि ईद पर्व भाईचारगी का सदेश देता हैं एक माह कठिन परिश्रम से लोग रोजा रखते हैं और आज के दिन एक दुशरे से गले मिलकर बधाई देते हैं,
मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मोहमद मुस्तकिम ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में आज बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ भाईचारगी का पर्व मनाते हैं अल्लाह से दुआ करता हूँ कि अल्लाह की रहमत सभी पर बरसती रहे।