आपसी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय में खूनी संघर्ष जम कर चले लाठी डंडे गड़ासा और ईट पत्थर । पुलिस की अथक प्रयास के बाद मामला हुआ शांत।
आपको बता दे की कतरास मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बस्ती में दो पक्षो के हिंसक झड़प के बाद इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हिंसक भिडंत में लाठी, तलवार तथा गड़ासे का खुलकर प्रयोग हुआ. पत्थर भी चले. इस घटना में महिला सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज कतरास के एक अस्पताल में चल रहा है. घटना का कारण पुरानी रंजीश बताया जा रहा है. नमाज अता करने बाद बाहर निकलने पर दोनो पक्ष भिड़ गये. इससे यहां अफरा तफरी मच गया. सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे स्थिति को नियंत्रण किया. तनाव को देखते हुए बस्ती में सीआरपीएफ जवान सहित पुलिस बल को तैनात किया गया.