समाज सेवी संस्था स्पंदन के सदस्यों ने हिंदू मिशन आश्रम के अनथा बच्चों के साथ में मनाया बांग्ला नव वर्ष। अनाथ बच्चों के बीच बाटे कॉपी पेंसिल रबर सेपनर चॉकलेट और केक।
आपको बता दे की धनबाद,समाज सेवी संस्था स्पंदन के सदस्यों ने आज धनबाद हीरापुर स्थित हिंदू मिशन आश्रम में जाकर अनाथ बच्चों के बीच में कॉपी पेंसिल रबर सेपनर चॉकलेट और केक बाट कर अपना बंगला नव वर्ष पोएला वैशाख मनाया।
अनाथ बच्चों ने उपहार पाकर बहुत खुश नजर आए।आपको बता दे की बांग्ला समुदाय में अपना नववर्ष पोएला वैशाख का बहुत ही महत्व होता है।
आज का इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था स्पंदन के अध्यक्ष मनोज मजूमदार सचिव बोरनाली सेनगुप्ता के अलावा देवदास सेनगुप्ता,नीलकमल खवास,प्रसेनजीत पोद्दार,सैकत मल्लिक,राहुल हालदार,बबलु गांगुली,अरबिंदो बैनर्जी,मीता पाल,सुपर्णा पोद्दार,लिलामोय गोश्वामी,शानु चौधरी,ऋषिता सेनगुप्त,रिशान सेनगुप्त,और पिंटु हालदार उपस्थित थे।