रामनवमी को लेकर धनबाद पुलिस ने किया मॉक ड्रिल।
आपको बता दे की रामनवमी पर्व के मौके पर जिले भर में अखाड़ा निकाला जाता है। विभिन्न अखाड़ा दल पारंपरिक शस्त्रों के साथ प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में सुरक्षा और ऐतिहात के मद्देनजर धनबाद पुलिस की मुकंबल तैयारी जोरो पर है । आज पुलिस लाइन स्थित रामनवमी पर्व के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल किया।
बताते चले की आज की मॉकड्रिल अभ्यास में डीएसपी मुख्यालय – 1 शंकर कामती के नेतृत्व में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मॉक ड्रिल में दंगा रोधी उपकरणों की जांच और अभ्यास किया गया। इसी के साथ आसू गैस के गोले और वाटर केनन का भी अभ्यास किया गया।
मॉक ड्रिल में पुलिस की तरफ से उपद्रवियों से यह अपील की गई कि आपका मजमा नाजायज घोषित किया जाता है। आप सभी तुरन्त तीतर-बितर हो जाऐं अन्यथा आपके विरुद्ध बल प्रयोग एवं विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी।
वही मौके पर उपस्थित डीएसपी ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह मॉक ड्रिल किया गया है। रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जवानों को मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे लोगो को आंसू गैस के साथ डंटा पार्टी को भी विशेष ट्रेनिंग दी गई है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक भी की जा चुकी है। अब आज और कल दो दिन मुख्य – मुख्य जगहों पर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा और शहर का भ्रमण किया जाएगा