कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में दिखा हांथ छाप का जलवा, जमकर बरसाए गए फूल, अनुपमा सिंह ने हांथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन
आपको बता दे की आज संध्या भुंईफोड़ मंदिर स्थित अपनो सोसाइटी में धनबाद संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने संघन जनसंपर्क चलाया। इसके बाद भूली में भव्य रोड शो किया गया। रोड शो के दौरान प्रत्याशी श्रीमती सिंह के उपर जमकर फूलों की बारिश की गई। सनरूफ युक्त वाहन पर सवार अनुपमा सिंह ने पूरे रास्ते भर हांथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान अनुपमा सिंह की कारवां इन स्थानों पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया।
धनबाद झारखंड मोड से D ब्लॉक मार्केट सेक्टर 8, 9 से होते हुए, दिनेश यादव जी का घर होते हुए वीरेंद्र पासवान के तलाब होते हुए आमबागान हनुमान नंदिर के पास नुक्कड़ सभा, उसके बाद बी ब्लॉक टेमपु स्टैन्ड अशोक यादव पार्षद कार्यालय जी के पास एक नुक्कड़ सभा, न्यू बी टाइप ग्राउन्ड मे एक नुक्कड़ सभा उसके बाद गजब चौक A ब्लॉक में कैलाश गुप्ता के घर के पास, मस्जिद कालोनी मे एक नुक्कड़ सभा, उसके बाद A ब्लॉक मोड से विष्णु के घर के पास बजरंजबली मंदिर के पास गंगा बाल्मीकि के घर के पास पंचवटी काली मंदिर होते हुए दो तल्ला बुधनी हटिया दुर्गा मंदिर के पास एक नुक्कड़ सभा, शक्ति मार्केट मे अंबेडकर चौक मे माल्यार्पण के बाद नुक्कड़ सभा, वहाँ से गाड़ी मुड़कर एक ओल्ड B टाइप से सेक्टर 2 भुईया पट्टी होते हुए अजय पासवान सेक्टर 3 होते हुए, शिवपुरी से दिपक कलोनी में मंदिर और C ब्लॉक मे सदर के पास मिलते हुए C ब्लॉक दुर्गा मंदिर के पास नुक्कड़ सभा होते हुए भूली बस्ती राजू हाड़ी के घर होते हुए यज्ञाशाला पथरागोडा के बाद आजाद नगर मस्जिद गेट के पास सभा कर समाप्ति हो गई।कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में दिखा हांथ छाप का जलवा, जमकर बरसाए गए फूल, अनुपमा सिंह ने हांथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन।