धनबाद जिला से कुल 1330 मतदान कर्मियों को पाकुड़ जिला में चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु किया गया रवाना।
आपको बता दे की लोकसभा निर्वाचन-2024 के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 मई 2024 को धनबाद जिला से कुल 1330 मतदान कर्मियों को पाकुड़ जिला में चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु गोल्फ ग्राउंड, धनबाद से आवंटित बसों के माध्यम से रवाना किया गया।
बताते चले कि पाकुड़ जिला में 1 जून को मतदान है। इसके निमित्त धनबाद जिला से मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री निशु कुमारी एवं परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए श्री रुपेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आज रवाना किया गया।