विश्व पर्यावरण दिवस पर धनबाद रेल मंडल ने वृक्षा रोपण अभियान चला कर निकाली प्रभात फेरी ।
आपको बता दे की विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर धनबाद रेल मंडल ने बृक्षा रोपण अभियान चलाया । रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर डीआरएम कार्यालय से रेलवे स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकाली | इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेडियम में पौधारोपण किया, यात्रियों के बीच जूट के बैग भी वितरित किए, धनबाद स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया |
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शपथ भी दिलाई जिसमें उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने के साथ-साथ सामूहिक रूप से हर संभव प्रयास करना चाहिए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। |
धनबाद रेलवे स्टेशन पर लोगों में जागरूकता हेतु भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया |
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए लोगों से अपील किए कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें सामूहिक रूप से हर संभव प्रयास करना चाहिए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।