ढुल्लू महतो की जीत को लेकर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती बॉबी पांडे ने जनता को दी बधाई ।
आपको बता दे की ढुल्लू महतो की जीत को लेकर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती बॉबी पांडे ने जनता को दी बधाई । साथ ही अपने ही पार्टी के लोगो पर लगाया आरोप । कहा कुछ लोगो ने पार्टी में रहकर भी गद्दारी किये और विपक्षियों का साथ देने में अपना योगदान दिए
वही धनबाद महा नगर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती बॉबी पांडे ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि मैं उन सभी बहनों को एवं युवा भाइयों को बधाई शुभकामना देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे साथ धनबाद भाजपा लोकसभा चुनाव में हर समय खड़े रहे और कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने मुंह तोड़ जवाब उन लोगों को दिया है जो लोग पार्टी में रहकर भी गद्दारी किये और विपक्षियों का साथ देने में भी अपना योगदान किया फिर भी इतना विरोध होने के बावजूद माननीय श्री ढुलू महतो जी की जीत 3 लाख 30 हजार 65 मतों से ऐतिहासिक जीत हुई जो कभी धनबाद वासियों ने सोचा भी नहीं था लेकिन लगातार हम सब मेहनत एक साथ करते हुए एक ही बात की नारा लगाए की जीत जब भी होगी भारी मतों से होगी इसके वजह से हमारे बहुत निजी लोग भी हमसे बहुत नाराजगी जताए बहुत लोगों ने मुझे सोशल मीडिया में ब्लॉक भी किया कारण सिर्फ यही था कि मैं खुलकर पार्टी का समर्थन किया
मैं बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करना चाहती हूं धनबाद की सांसद माननीय श्री ढुलू महतो जी साथ में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी जी को जिन्होंने मेरे ऊपर पूरा विश्वास बनाते हुए उन्होंने धनबाद लोकसभा में कार्य करने का बेहिचक अनुमति दिए और अपना मार्गदर्शन हर समय दूरभाष के जरिए उन्होंने जारी रखा जिससे मुझे विरोधियों को जवाब देने में हमेशा आत्म बल मिलती रही क्योंकि भाजपा पार्टी मेरा मेरा परिवार है और पार्टी सर्वपरी होती है पार्टी के साथ खड़े रहकर कार्य करना ही हमारा कार्यकर्ता होने का अधिकार दिलाता है इतने विरोध होने के बाद भी जीत होनी एक कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है चुनावी प्रचार के दौरान बहुत जहां भी गई जिस क्षेत्र में गई सभी जगह बहुत सारा प्यार मिला उनका आशीर्वाद मिला और जीत पिलाने की पूरी गारंटी भी मिला जिसका परिणाम हम सभी के सामने आ चुका है इसके लिए उन सभी पूजनीय अभिभावक गार्जियन का भार प्रकट करती हूं एवं बहनों का साथ देने के लिए उनका तहे दिल से आभार करती हूं जो बहाने हर समय दूरभाष के जरिए अपने क्षेत्र में प्रचार के दौरान जानकारी देती रही इसके लिए मैं तहे दिल से उन्हें धन्यवाद देती हूं सभी एक परिवार बनकर अपने राष्ट्रीय हित में कार्य को जारी रखें मैं उन सभी को भी धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने हमारी सोशल मीडिया पोस्ट पर लगातार मेरे मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया कमेंट के माध्यम से लाइक के माध्यम से फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप सभी पर मुझे हिम्मत मिलती रही अगर किसी भी तरह से मैं किसी को कुछ आनावाशक जवाब भी दिया हो तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं क्योंकि निस्वार्थ और सच्चे लगन से कार्य किया हुआ कभी असफल नहीं होता है बस आप सभी का इसी तरह हमेशा प्यार बना रहे आपका साथ बना रहे ।।