चार मोटरसाइकिल के साथ सातिर चोर गिरफ्तार, चारों को भेजी गई जेल। पांच मोटरसाइकिल हुआ बरामद,18 वर्ष का रोहन सिंह है मुख्य सरगना।
आपको बता दे की कोयलांचल बाइक चोरी थामने का नाम नहीं ले रहा । आज रविवार को धनबाद जिलें के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने व सलाखों के पिछे भेजने व घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत धनबाद में बाइक चोरी की वारदात में तिसरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 20 जून 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी किया गया।
जिसमें पांच बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया था, जो बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। जिसके पश्चात अभियुक्तों के निशानदेही पर 12 चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया गया और 5 अपराघियों को पकडने में पुलिस को अच्छी सफलता मिलीं थीं। पकड़े गए अपराधियों के बयान पर लगातार छापामारी जारी है।
गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम बना कर 22 जून को राणा सिंह उर्फ रजनीश सिंह को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर 3 और मोटरसाईकिल चोरों में रोहन सिंह, विजय महतो और विश्वनाथ रवानी को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। वहीं 5 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया । उक्त बातें सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र कुमार राउत ने तिसरा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। छापेमारी टीम में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार मृत्युंजय तिवारी, ताला मरांडी, राजनाथ सिंह अशोक तिवारी व तिसरा थाना सशस्त्र बल के अलावे घनुडीह ओ पी प्रभारी पवन कुमार शामिल का योगदान सराहनीय रहा।
एक सप्ताह के अंदर दो बार में 17 मोटरसाईकिल बरामद की गई वहीं 9 मोटरसाईकिल चोरों को सलाखों के पिछे भेजने में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार व तिसरा पुलिस बल की सराहनीय कार्य की लोगों में चर्चा हों रहीं हैं। जो सभी बधाई के पात्र हैं।
मोटरसाईकिल की चोरी से आम जनता तो तरत्र हैं ही, चोरों द्वारा पुलिस और पत्रकार को भी नहीं बक्शा गया हैं। 10 वर्षों के अंदर अशोक कुमार श्रीवास्तव पुर्व अध्यक्ष-कोयलांचल पत्रकार संघ धनबाद झारखण्ड,
वर्तमान में अध्यक्ष-कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति धनबाद झारखण्ड का तीन मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया हैं,जो आज तक मरामद नहीं हो पाई हैं।
एक मोटरसाईकिल नाॅर्थ तिसरा मिडिल स्कूल के पास सें दुसरा धनबाद हिरापुर जसि मलिक रोड से और तीसरी मोटरसाईकिल दो वर्ष पूर्व बैंक मोड़ स्थित एस आई एस आई बैंक के नीचे सें चोरी हो गई थीं। तीनो का एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। जिसमें इस बार चोरी गई मोटरसाईकिल का ईंसुरेंस का रकम 28 हजार रुपए मात्र काफी भाग दौड़ के बाद मिला था।