धनबाद रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म पर युवक ने जान देने का किया प्रयास। यात्रियों द्वारा मना करने पर युवक ने यात्रियों से किया मारपीट ।घटना की सूचना पर पहुंचे टीटी ने युवक को समझने का किया प्रयास।
धनबाद के रेलवे स्टेशन आए दिन कोई ना कोई घटना देखने और सुनने को मिल ही जाती है । जिसका नतीजा है की कही ना कही रेल प्रशासन की लापरवाही को बया करती है । ताजा मामला धनबाद रेलवे स्टेशन के 7नंबर प्लेटफॉर्म पर एक लड़का ने जान देने की कोशिश की तभी कुछ लड़कों ने पहुंच कर उसकी जान बचाई पर की कोशिश की जिसके बाद जान देने वाले लड़का उक्त युवक से मारपीट पर उतर हो गए देखते ही देखते सात नंबर प्लेटफार्म पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई । हंगामा होता देख
टीटी भी घटना स्थल पहुंच मामले को शांत करवाने की कोशिश में लगे रहे लेकिन इतनी हंगामा के बावजूद ना तो रेल जेआरपी और ना ही आरपीएफ के कोई अधिकारी पहुंचे । इससे साफ पता चलता है की कही ना कही रेलवे की घोर लापरवाही की वजह से आए दिन कोई ना कोई घटना घटती रहती है । ऐसे में रेल प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है ताकि कोई बड़ी घटना ना हो सके जिससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना उठाना ना पड़े