शादी का झांसा दे कर मानव तस्करी करने की अफवाह फैला कर निजी संस्था के एनजीओ ने किया पत्रकारों को गुमराह।
आपको बता दे की ताजा मामला धनबाद के बरमसिया फटक के पास का है । जहा एक निजी संस्था की महिला टीम ने ऑटो से जा रहे एक राजस्थानी परिवार को जबरन पकड़ कर बैंक मोड़ थाने को हवाले कर दिए ।
इस दौरान एनजीओ की टीम ने थाने में बताया की ये लोग शादी का झांसा दे कर मानव तस्करी का धंधा करता है । और थाने से चलते बने । बता दे की मानव तस्करी की खबर की सूचना मिलते ही पत्रकारों की जमघट बैंक मोड़ थाने पहुंचने लगे । काफी छानबीन करने के बाद पता चला की ये रस्थानी परिवार अपने परिवार के साथ लड़का लड़की के शादी के लिए धनबाद आए हुए थे । शादी की बातचीत फाइनल कर ये लोग वापस राजस्थान जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन टोटो से जा रहे थे की अचानक एनजीओ की महिला टीम इनका पीछा करते हुए जबरन टोटो से उतार लिए और बैंक मोड़ थाने को सौप दिए ।
वही शादी का झांसा दे कर मानव तस्करी करने की सवाल पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने ऑफ दा रिकॉड बताया की एनजीओ के द्वारा राजस्थानी परिवार को लाया गया है । लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है । लिखित शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी । इस संबंध में एनजीओ को लिखित शिकायत देने को कहा गया लेकिन एनजीओ की महिला टीम थाने से रफू चक्कड हो गए । अब तो थाने को लिखित शिकायत मिलने के बाद ही जांचों उपरांत पता चलेगा की वाकई में राजस्थानी परिवार दोषी है या एनजीओ अपने निजी स्वार्थ के लिए जाल में फसाने की प्रयास में लगे थे ।