भारत बंद का दिखा मिला जुला असर।सड़को पर पसरा सन्नाटा छिटपुट दुकानें रही खुली भारी वाहनों का आवाजाही रही बाधित।
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बंद का आह्वान किया गया है.।
भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि जरूरी सेवाओं को बंद से आजाद रखा गया है.। बंद के दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी. इसके अलावा फायर ब्रिगेड सर्विस की सेवा भी जारी रहेगी.
वही भारत बंद को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बंद के दौरान हिंसा और उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है. पुलिस महकमे की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के ज्यादा कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. हालांकि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कहा है कि उनका भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से होगा.