तेनुघाट उपकारा में बंद प्रिंस खान गैंग्स के औरंगजेब की हुई मौत,परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप।सुरक्षा के मद्दे नजर धनबाद जेल भी बढ़ाई गई सुरक्षा।
आपको बता दे कि तेनुघाट उपकारा में बंद धनबाद के वासेपुर का रहने वाला एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी को गुरुवार की सुबह 6 बजे अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बता दे कि औरंगजेब की हुई मौत की सूचना के बाद धनबाद जेल में भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुरक्षा बढ़ा दी गई काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहे ।
वही बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि धनबाद वासेपुर का रहने वाला कैदी 30 वर्षीय मो औरंगजेब को लगभग साढ़े 9 बजे सदर अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट से भेजे गए कागजात के मुताबिक उसे सुबह लगभग 6 बजे बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया था जो पिछले 6 घंटे से बेहोश था। वहीं मृतक के परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है की कई दिनो से जेलर औरंगजेब को प्रताड़ित कर रहा था। अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कैदी की मौत किस वजह से हुई है।