वाहन जांच के दौरानवाहन जांच के दौरान 3 मोटरसाइकिल से 2.66 लाख पुलिस ने किया बरामद।
आपको बता दे कि धनबाद जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। अभियान के तहत रविवार को तीसरा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 3 अलग अलग मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 लाख 66 हजार रुपये जब्त किए हैं।
रविवार को तीसरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में जारी वाहन जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। इस क्रम में एक मोटरसाइकिल से 93 हजार, दूसरी मोटरसाइकिल से 90 हजार व तीसरी मोटरसाइकिल से 83 हजार रूपए बरामद किए गए।
जांच के दौरान तीसरा थाना की टीम ने कुल 2 लाख 66 हजार रुपये जब्त किया। बरामद रकम को तीसरा पुलिस द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।