-7.3 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

चुनाव से पहले धनबाद जेल में उपायुक्त और एसएसपी ने की औचक छापेमारी,सात टीमों ने की गहन जांच। नहीं पाई गई आपत्तिजनक सामग्री ।

चुनाव से पहले धनबाद जेल में उपायुक्त और एसएसपी ने की औचक छापेमारी,सात टीमों ने की गहन जांच। नहीं पाई गई आपत्तिजनक सामग्री ।

आपको बता दे कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर वा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज शनिवार को देर शाम धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी जनार्दनन ने धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की।

वही उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में छापेमारी अभियान जारी है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जेल के सभी वार्डों की गहन जांच के लिए सात टीमों का गठन किया गया है, जो छानबीन कर रही हैं।

वही एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है। जेल के भीतर से कुछ असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि हर टीम में एक-एक डीएसपी की निगरानी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और यदि किसी के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe

Latest News