झारखंड विधानसभा चुनाव का लिस्ट हुआ जारी।धनबाद से राज सिन्हा झरिया से रागिनी सिंह, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी से तारा देवी और बाघमारा से शत्रुघ्न महतो के नाम की हुई घोषणा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीपावली से पहले पटाखे जला कर मनाई दीपावली ।
आपको बता दे कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । लिस्ट के अनुसार धनबाद से पुनः तीसरी बार राज सिन्हा पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें धनबाद विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं झरिया से रागिनी सिंह, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी से तारा देवी और बाघमारा से शत्रुघ्न महतो के नाम की घोषणा की गई है।
बताते चले कि इस लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। बीजेपी ने इन 66 उम्मीदवारों में 11 महिलाओं को जगह दी है। वही राज्य में बीजेपी कुल 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस लिस्ट के बाद सिर्फ दो सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी रह गया है।।