मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र पेडेसट्रियन जोन घोषित।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने 38 सिन्दरी, 39 निरसा, 40 धनबाद, 41 झरिया, 42 टुंडी एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक के क्षेत्र को *पेडेसट्रियन जोन* घोषित किया है। इस परिधि के अंदर किसी भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा आग निर्वाचन 2024 के अवसर पर दिनांक 23.11.2024 को मतगणना कार्य हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति, बरवाअड्डा में प्रातः 08:00 बजे से मतगणना कार्यकम निर्धारित है। जिसमें 38 सिन्दरी, 39 निरसा, 40 धनबाद, 41 झरिया, 42 टुंडी एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना होना है।
इसलिए निर्वाची पदाधिकारी के हस्तपुस्तिका में दिये गये निर्देश के आलोक में मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक के क्षेत्र को पेडेसट्रियन जोन घोषित किया है।