सरकार गठन के साथ ही अलकडीहा ओपी क्षेत्र में एक बार फिर अवैध कोयला कारोबार शुरू, पुलिस – प्रशासन मौन।
आपको बता दे कि सरकार गठन के साथ ही अलकडीहा ओपी क्षेत्र में एक बार फिर अवैध कोयला कारोबार शुरू हो गई और, पुलिस प्रशासन मौन है ।बताते चले कि अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरंगा, पहाड़ीगोड़ा के अलावा अन्य क्षेत्रों में एक बार फिर से अवैध कोयले का कारोबार जोर पकड़ लिया है। यहां के एक भट्ठे में दिन रात अवैध माइंस से और आउट सोसिंग से कोयला पहुंच रहा है। और रात में बलियापुर के रास्ते ट्रकों में लोड कर कोयला गोबिंदपुर के भट्ठों में पहुंच रहा है। इसका मुख्य संचालक यहां का एक बड़ा अवैध कोयला माफिया है।
इसका अवैध कोयला कारोबार पर कभी ब्रेक नहीं लगता हैं। विधानसभा चुनाव जैसे महापर्व में भी स्थानीय पुलिस – प्रशासन के सांठ गांठ से यहां कारोबार चलता रहा। अब चुनाव खत्म होते ही एकबार फिर बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी शुरू हो गया, लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे है। इस मामले में जब अलकडीहा ओपी प्रभारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा पता कर कार्रवाई की जाएगी।
अलकडीहा ओपी क्षेत्र स्थित अवैध कोयला डिपु में दिन – रात अवैध माइंस और आस पास के कोलियरियों से साइकिल, मोटरसाईकिल और छोटे वाहनों के माध्यम से कोयला पहुंचता है। यहां तक कि रात के अंधेरे में बड़े वाहनों से भी आउट सोसिंग से कोयला गिराया जा रहा है। जहां से प्रतिदिन 10 से 12 ट्रक में कोयला लोड कर निकाला जा रहा है। फिर भी कोयला के सुरक्षा में तैनात CISF, BCCL अधिकारी या पुलिस – प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, जो बड़ा सवाल खड़ा करता है।